Search
Close this search box.

Register With Us - SimplyDesi

आत्मनिर्भर भारत - सशक्त भारत.

Register for a new Business Platform (आत्मनिर्भर भारत)

स्वदेशी और सहकारिता के मूल मंत्र से भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों की मांग में वृद्धि होना और उत्पादों का विपणन करना तथा उसकी जानकारी, उस क्षेत्र के निवासियों को होना अत्यंत आवश्यक है। इस हेतू

सहकार भारती की प्रेरणा से ‘सिंपलीदेसी वेंचर्स प्रा. लि.’ की स्थापना 2019 में की गयी। सिंपलीदेसी एक ब्रांड वैल्यू है जो स्थानीय और स्वदेसी उत्पादों को स्थानीय और वैश्वीक बाजार में एक स्थान देता है। सिंपलीदेसी के माध्यम से SHGs , FPOs व कृषि उत्पादों को गुणवत्ता मानकों में अग्रणी बनाकर तथा बाजार भाव से किफायती दरों पर सामान्य जन को सुलभ हो रहे हैं।

अधिक जानकारी के लिए www.simplydesi.in पर देखें।

आइये……. आप भी इस अभियान का हिस्सा बने और अपने जिले, तहसील और ग्राम के स्थानीय उत्पादों (Brand), स्वयं सहायता समूहों (SHGs), किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), सहकारी समितियों (Coop Societies) द्वारा उत्पादित वस्तुओ तथा जैविक कृषि उत्पादों का विवरण इस फॉर्म में भरें, ताकि सिंपलीदेसी के माध्यम से उनके लिए भी बाजार उपलब्ध हो सके….

Kindly register yourself (कृपया आप अपना या आपके माध्यम से किसी अन्य का पंजीयन भी कर सकते है )